विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomian) में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासन उतरी सड़क पर। प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार (Kapila Kumar) ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित रहें।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दूसरे रूप की भयावह स्थिति को देखते हुए आज के वर्तमान समय में बिगड़ते हालात और दिन-ब-दिन बढ़ते मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गोमियां बीडिओ कपिल कुमार एवं स्थानीय थाना प्रभारी आशीष खाखा पूरी तरह से लॉकडाउन पालन करवाने के लिए सतर्क दिखे। बिना काम के बेवजह घूमते हुए लोगों को प्रशासन ने चेतावनी देकर छोड़ते हुए अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दी। वहीं जितने भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान गोमियां बाजार में है, सभी को समय रहते बंद करने का दिशा निर्देश दिया।
गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित रहे। इधर गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि आवश्यक चीजों को छोड़कर बाकी सभी चीज की दुकानें 2 बजे के बाद बंद रहेंगी। उन्होंने व्यवसायी वर्ग को प्रशासन का साथ देने की अपील की।
596 total views, 1 views today