प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सीसीएल कथारा क्षेत्र के द्वारा 26 अप्रैल को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर इंस्टॉल किया। जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय, क्षेत्रीय अस्पताल, गोविंदपुर खुली खदान एवं गोविंदपुर परियोजना में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर इंस्टॉल किया गया। जबकि कथारा कोलियरी, जारंगडीह कोलियरी, कथारा वाशरी एवं स्वांग वाशरी में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर पहुंचा दिया गया है जो आगामी 27 अप्रैल तक इंस्टाल हो जाएगा। उक्त जानकारी क्षेत्र के प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि सभी कोलियरियो में इस मशीन को इंस्टॉल किया जाएगा। जिससे उन स्थलों पर कार्यरत कर्मचारी अपना कोरोना महामारी से बचाव कर सकें।
363 total views, 1 views today