जगत प्रहरी/संवाददाता तेनुघाट। तेनुघाट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का एक कर्मचारी दिवाकर कुमार रंजन (Diwakar Kumar Ranjan) की मृत्यु 23 अप्रैल की रात में बोकारो (Bokaro) के एक निजी अस्पताल में हो गई। बताया जाता है कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, तो वह 17 अप्रैल को स्कूल की प्राचार्य से इलाज के लिए छुट्टी लिया था। स्थिति बिगड़ते देख उसे बोकारो के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। प्राचार्य ने बताया कि उनके सभी शिक्षक अपने घरों में ही रहकर शिक्षण कार्य ऑनलाइन कर रहे हैं। शिक्षक और कर्मचारी को इस संक्रमण काल में विद्यालय आने से मना कर दिया गया है। दिवाकर कुमार रंजन के असमय निधन पर विद्यालय परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त किया है तथा प्राचार्य इस घड़ी में उनके परिवार को असहाय वेदना को सहने की शक्ति दे इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
242 total views, 1 views today