सवांददाता(अशोक) गिरिडीह झारखण्ड। बगोदर में भी कोरोना की दूसरा लहर मौत बनकर टूट पड़ी है। शनिवार के दोपहर बगोदर सरिया रोड स्थित विवेक नगर के 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। उक्त व्यक्ति को 3 दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने के बाद परिजनों ने बगोदर स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराने का दौरान उनके जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। इसके बाद डॉक्टरों की देखरेख में संक्रमित व्यक्ति का इलाज चल रहा था। इलाज के बावजूद धीरे -धीरे उनकी हालत बिगड़ती गई। चिकित्सक प्रभारी बच्चा सिंह ने बताया उक्त व्यक्ति को सांस लेने में काफी दिक्कत थी, वहीं शनिवार के दोपहर दम तोड़ दिया। इस तरह कोरोना संक्रमण से बगोदर में दुसरी मौत है। पहला मौत तिरला गाँव के युवक की धनबाद शहीद निर्मल महतो स्मारक मेडिकल कॉलेज में हुई थी उधर मौत के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह (Bagodar MLA Vinod Singh) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे वहीं विधायक विनोद कुमार सिंह के निगरानी में युवक का किया गया अंतिम संस्कार, विधायक ने युवक की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की है।
320 total views, 2 views today