संवाददाता/वैशाली (बिहार)। जिले में तीन दिनों के लॉक डाउन (lockdown) की बात की चर्चा के बीच जिला प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है। जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita Singh) ने मीडिया को दिए बयान में खुलकर यह बात रखी है और जिले वासियों से महामारी के खिलाफ सचेष्ट रहने की अपील भी की है। साथ ही किसी भी भय से भी मुक्त रहने की सलाह लोगों को दी है। जिलाधिकारी सिंह ने कहा है कि वे और पुलिस अधीक्षक के अलावा एस डी ओ तथा एस डी पी ओ भी मौजूद रहे थे जब यह प्रस्ताव चैंबर ऑफ कॉमर्स महुआ म्हनार व्यापारिक संघ के सदस्यों ने यह प्रस्ताव लाया था। जिसका समर्थन स्वयं सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन (Sivil Sarjan Doctor Indradev Ranjan) अन्य ने किया था। लेकिन पीछले दफा लॉक डाउन के नकारात्मक परिणामों को मद्देनजर रखते हुए लॉक डाउन से इस बार परहेज किया जा रहा। आगे जैसी स्थितियां सामने आएगी, प्रशासन जनहित में निर्णय लेता रहेगा। जबकि उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिन तक सप्ताह में लॉक डाउन रखने का प्रस्ताव आया था। जिसे अमल में इसलिए नहीं लाया गया है कि पीछले दफा जिले में जब लॉक डाउन लगाया गया था तो लोगों में खरीदारी सहित अन्य बातों को लेकर भय जैसी स्थिति उत्पन्न होने की बात आईं थी।
321 total views, 1 views today