संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih Block) अंतर्गत करहरिया गांव निवासी रियाज अंसारी (Karahriya village residential Riyaj Ansari) की 6 वर्षीय पुत्री मासूम आइसा खातून इस रमजान के महीने में नित्य दो वक्त की नवाज अदा कर रही है। वह अभी पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी गांव अपने ननिहाल आई हुई है और यहीं रोजा रखते हुए अपनी माँ गुलस्सा खातून की प्रेरणा से नमाज अदा कर रही है। वह नर्सरी में वर्ग 1 की छात्रा है, जो सिर्फ कोरोना संक्रमण ही नहीं बल्कि नमाज के वक्त अल्लाह से पूरे विश्व के मानव समाज को रोगमुक्त करने के साथ स्वास्थ की दुआ मांगती है।
272 total views, 1 views today