मुश्ताक खान/ मुंबई। मौजूदा मौसमी बीमारियों को देखते हुए इंडियाबुल्स फाउंडेशन द्वारा कुर्ला पूर्व में फ्री मेडिकल कैंप का भव्य आयोजन किया गया। इस बार फाउंडेशन द्वारा एक के बजाय दो जनस्वास्थ कल्याण वाहन और डॉक्टरों को तैनात किया गया, ताकि अधिक से अधिक मरीजों की जांच कर दवाइयां दी जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार फाउंडेशन के निदेशक मोहम्मद अली सलीम ने इस बार अनुभवी डॉ. रामचंद्र फडतरे और डॉ. श्याम पवार को कुर्ला पूर्व स्थित जागृतिनगर के मेडिकल कैंप में तैनात किया था। दोनों अनुभवी डॉक्टरों ने सैकड़ों स्त्री- पुरूष व बच्चों के सेहत की जांच कर उन्हें मुफ्त में जेनेरिक दवाईयां दी।
फाउंडेशन के इस दल में डॉक्टरों के अलावा फार्मेसिस्ट योगेश घाडगे, अतुल पाटील और संजय गुरव आदि शामिल थे। इस दिन करीब 400 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। गौरतलब है कि बढ़ते भीड़ को देखते हुए स्थानीय समाजसेविका समीना मुकादम भी फाउंडेशन के सदस्यों को सहयोग के रूप में मरीजों की लंबी लाईन को व्यवस्थित करती रही। इंडियाबुल्स फाउंडेशन का फ्री मेडिकल कैंप सुबह दस बजे से शाम करीब चार बजे तक चला।
फाउंडेशन के निदेशक मोहम्मद अली सलीम के अनुसार सप्ताह के पहले दिन यानी हर सोमवार को कुर्ला पूर्व व चुना भट्टी परिसर में हमारी टीम द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा कल्याणकारी योजना के तहत समय- समय पर शहर व उपनगरों के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब, असहाय व जरूरतमंद मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाईयां दी जाती है।
निदेशक के अनुसार फाउंडेशन द्वारा महिला मरीजों के लिए स्त्री विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल भी हमारे पास है। उन्होंने बताया कि इंडियाबुल्स कंपनी के इस फाउंडेशन द्वारा और भी कई कल्याणकारी योजाएं चलाई जा रही है।
313 total views, 2 views today