जगत प्रहरी सवांददाता/(अशोक) गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर काली पासवान (Labour Kali Paswan) के 35 वर्षीय पुत्र मनोज पासवान की मलेशिया में ट्रांसमिशन लाइन (Transmission Line) में कार्य करने के दौरान बीते 13 अप्रैल को मौत हो गई थी। गुरुवार को शव पहुँचते ही स्वजनो की रो रो कर बुरा हाल हो गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि मनोज एचजी पावर ट्रांसमिशन कम्पनी में कार्य करता था। जहां कार्य करने के दौरान गिरने से मौत हो गई। उक्त मजदूर दस वर्षों से उक्त कंपनी में काम करता था। जो विगत तीन वर्ष पूर्व घर आकर पुन: मलेशिया गया था। मृतक अपने पीछे पत्नी सरिता देवी, पुत्र पप्पू कुमार पियुश कुमार पुत्री स्वीटी कुमारी समेत भरा पुरा परिवार छोड़ कर चला गया। इधर घटना की सुचना मिलते ही बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह गाँव पहुँच कर पंचायत प्रतिनिधियो के सहयोग से एम्बूलेंस को रोक लिया जिसके बाद विधायक के पहल पर कम्पनी से बात मुआवजा स्वरूप पांच लाख तथा बीमा राशि की देने की बात बन वहीं कम्पनी के प्रतिनीधि हेंसला निवासी जमरूद्दीन अंसारी ने चेक भी दिया इस दौरान विधायक ने कहा की झारखण्ड सरकार से आश्रीतों को पाँच लाख रुपये मुआवजा दिलाने का प्रयास करूगाँ मौके पर जिला परिषद सदस्या सरिता महतो पुनम महतो संदीप जयसवाल मुखिया संतोष रजक पुरन कुमार महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजुद थे
277 total views, 1 views today