तीन शिविरों में 240 लोगों को लगा कोरोना का वेक्सिन

संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। उपायुक्त बोकारो (Deputy commissioner Bokaro) के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार 20 अप्रैल को पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के स्वास्थ्य टीम द्वारा आयोजित तीन पंचायत की स्वास्थ्य शिविरों में 45 वर्ष से लेकर अधिक उम्र वाले 240 लोगों को कोरोना रोधी वेक्सिन लगाए गये। अंगवाली उतरी पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर में 90 लोगों को वेक्सिन लगा,जिसमें पूर्व में पहला डोज लगाये हुए कई बुजुर्ग भी शामिल थे। चांदो पंचायत के शिविर में 120 लोगों को लगा वेक्सिन,जबकि चलकरी दक्षिणी में मात्र 30 लोग ही शिविर में आये जिन्हें वेक्सिनेशन किया गया। स्वास्थ्य महकमा ने इस बात पर चिंता जताई है कि चलकरी दक्षिणी के झुंझको, कानीडीह, बोरवापानी, बड़कीटांड, आदि क्षेत्रों में शायद प्रचार प्रसार ही नहीं हुआ या लोग जागरूक ही न हों। यहां के शिविर में पंचायत सचिव अवनि दास, मुखिया श्याम रजवार, एएनएम माधुरी, सुमन तथा अंगवाली में एएनएम प्रतिभा कुमारी, सीएचओ शिला कुमारी, एमपीडबल्लू अमित कुमार, पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी, गौरीनाथ कपरदार, रियाज अहमद, सुरेश रविदास, इनायत हुसैन,चांदो में एएनएम सिटीमुनि, मुक्ता कुमारी आदि सक्रिय रहीं।

 327 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *