मुंबई। प्राचीन परंपराओं के अनुसार गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गुरू और शिष्य के पवित्र रिश्तों पर शिक्षकों ने प्रकाश डाला, वहीं यहां के छात्रों ने गुरू, शिष्य और अभिभावकों के बीच होने वाली कलह व मतभेदों को नाटक (मंचन) के रूप में पेश किया। वीईएस के छात्रों ने सराहनीय तरीके से गुरू और शिष्य के बीच होने वाली परिस्थितियों का मंचन किया।
गौरतलब है कि प्रचीन समय से गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर को पर्व के रूप में मनाया जाता है। हर साल की तरह इस वर्ष भी कुर्ला पूर्व स्थित शिव श्रृष्टी के स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में गुरू पूर्णिमा को महापर्व की तरह मनाया गया। वीईएस की प्रधानाचार्य शशीकला अत्तरदे के मार्गदर्शन में उपप्रधानाचार्य घनशयाम राय की देख-रेख में गुरू पूर्णिमा के महापर्व को भव्य रूप से मनाया गया।
गूरू पूर्णिमा के महापर्व में स्कूल के हजारो छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। हालांकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यवेक्षिका श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती राजश्री गंगोत्री और श्रीमती बिंदू द्विवेदी, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती अरूणा मिश्रा, श्रीमती बासूमती मुकाशी और श्रीमती अनीता एम सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
वहीं यहां के छात्र एवं छात्राओं ने गुरू और शिष्यों के रिश्तों पर आधारित विभिन्न प्रकार के मंचन कर अन्य सह पाठियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर दसवीं और बारहवीं के टॉपर्स छात्रों को विशेष प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गुरू और शिष्यों के बीच के रिश्तों को मजबूत करने व इस रिश्ते में आने वाली दरारों को मिटाना था।
2,307 total views, 2 views today