संवाददाता/पेटरवार बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के चलकरी उत्तरी पंचायत के खास चलकरी गांव के सार्वजनिक धार्मिक स्थल के मन्दिरों में माँ पार्वती,राधा-कृष्ण,शनिदेव व हनुमान जी की स्थापित होने जा रहे प्रतिमाओं को शनिवार को अपराह्न गांव के विभिन टोले मुहल्लों में जुलुश के साथ नगर भ्रमण के साथ शोभायात्रा निकाली गई। वहीं कोरोना संक्रमण को ले प्रशासनिक निर्देशों का शख्ती से पालन करते हुये इस आयोजन में तत्कालीन मुखिया निशा देवी के नेतृत्व में श्रद्धालुओ ने सरकार के गाइडलाइन को पालन भी किया । प्रतिमाओं को वाहन में लादकर श्रद्धालु पैदल चल रहे थे। इनके साथ आचार्य गोबर्धन बनर्जी सहित अन्य पुजारी,पूर्व पंचायत के प्रतिनिधि,समाजसेवी,बुजुर्ग,युवक,युवती,बच्चे आदि शामिल थे,जो जयकारे का उद्घोष से पुरे गाँव गुँजमान था । बता दें इन सभी प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा रविवार षष्टी तिथि को विधिवत किया जाना है।
270 total views, 2 views today