जल संकट को दुर करने के लिए विधायक ने किया डिप बोरींग का शिलान्यास।

फिरोज आलम जैनामोड बोकारो। बोकारो जिले (Bokaro district) के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jay mangal)  उर्फ अनूप सिंह के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विधायक के निर्देश पर शुक्रवार को तीन डिप बोरींग सोर ऊर्जा से संचालित पानी टंकी निर्माण कार्य का विधिवत नारीयल फोड़ कर आधार शिला रखी गई। जानकारी के अनुसार विधायक सिंह ने जल समृद्ध योजना के अंतर्गत जरीडीह प्रखंड के तांतरी उत्तरी पंचायत महली टोला स्थित सामुदायिक भवन के पीछे तथा रमेश लाइट के बगल मिथिलेश सिंह के जमीन में डीप-बोरिंग सौर ऊर्जा से संचालित पानी टंकी का निर्माण

तथा अरालडीह पंचायत जगासुर स्थित जोरिया नदी किनारे डीप बोरिंग के द्वारा समरसेबल मोटर लगाकर जगासुर ग्राम में पेयजल को लेकर व्यवस्था की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निरंजन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना मानव सहित पशु पक्षी बेहाल हो जाते हैं। इन क्षेत्रों में डीप बोरिंग एवं सोलर युक्त पानी टंकी के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक कृत संकल्पित है। प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में विकास योजनाओं को उतारा जा रहा है। सुबे के मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में कई विकास योजनाओं चल रही हैं जो जन सुविधाल के लिए लाभकारी होगा। मौके पर जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निरंजन मिश्रा, सुबोध मिश्रा,सनत कुमार मिश्रा, मुरलीधर साव,विनोद कुमार ,राजेश सिंह, आदि कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

 247 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *