संवाददाता पेटरवार(बोकारो): उच्च विद्यालय अंगवाली में दसवीं वर्ग के छात्र छात्राओं को दी गई भावभीनी विदाई विद्यायल परिसर में शुक्रवार को एक सादे समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सत्र-2020-21 में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा (Matric Board Exam) के लिये एपियर अंगवाली उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई इस दौरान नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने इन्हें कलम सप्रेम भेंट करते हुये इनकी पठन शैली व आचरण को अपनाने पर बल दिया। दसम वर्ग के विद्यार्थियों ने कहा की हम सब स्कूल से एपियर होकर निकल अवश्य रहा हूँ,पर इस विद्यालय के शिक्षकों के आदर्शों को हमेशा याद रखेंगे और यहां से सम्बंध भी बना रहेगा।कई छात्राओं की समूह शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक गंगाधर पांडे (Principal Gangadhar Pandey) सहित चिंता प्रसाद नायक,जयदेव नाथ,बसन्ती कुमारी,शिल्पा मिश्रा,रेखा देवी आदि सहायक शिक्षकों ने एपियर हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं उच्चतम शिक्षा प्राप्ति की कामना की।
262 total views, 1 views today