राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्रीति कुमारी ने हासिल किया
संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर चौरी टोला की शंकर राय एवं उमा देवी की पुत्री प्रीती कुमारी रही। प्रीति (Preety) ने कुल 458 अंक यानी 91 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर प्रखंड क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार प्रीति ने सर्वाधिक अंक लाकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दिया है।
लोग उसकी सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रीति उच्च माध्यमिक विद्यालय राजापाकर की छात्रा है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ- साथ आर्यभट्ट कोचिंग के निदेशक नीरज कुमार को दिया है। साथ ही उसे प्रेरित करने वाले आदर्श तरुण फाउंडेशन के संयोजक विजय वर्मा को देती है। उसका लक्ष्य आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) बनने की है।
284 total views, 2 views today