एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आगामी 25 अप्रैल को बोकारो जिले (Bokaro District) के सभी प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), झालसा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन होगा। शिविर के दौरान समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदत्त अधिकारों व कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। उक्त जानकारी 5 अप्रैल को बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro District Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने दी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सभी बीडीओ/सीओ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया है।
उपायुक्त राजेश सिंह ने कोरोना वायरस से संबंधित गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए शिविर का आयोजन करने को कहा। उन्होंने ने कहा कि शिविर के दौरान लाभुकों एवं अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर किया जाएगा। विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तर के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले। साथ ही अगर उनकी कोई समस्या, शिकायत है तो इसका भी शिविर में तत्काल समाधान करने का प्रयास होगा। उल्लेखनीय हो कि शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत गरीब परिवारों, विधवाओं, वृद्धों एवं कमजोर वर्गों को दी जाने वाली पेंशन योजना, अनाज वितरण योजना, आवास आदि से जुड़ी व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
210 total views, 2 views today