पुलिस की निगरानी में संपन्न हुआ ईदुल फित्र

मुंबई। वाशीनाका में ईदगाह मैदान के अलावा करीब चार अन्य स्थलों पर आरसीएफ पुलिस की निगरानी में ईदुल फित्र की नमाज अदा की गई। मौसम का बदला मिजाज और कुदरत की रहमतों के बीच मुस्लिम भाइयों ने काफी जोशो खरोश के साथ नमाज के बाद देश और दुनिया में अमन शांति के लिए दुआएं भी मांगी। जबकि नमाजियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वाशीनाका के बाबा बावड़ी स्थित ईदगाह में दो बार जमात करनी पड़ी।

गौरतलब है कि हर साल से हट कर इस वर्ष माहे रमज़ान के आखिरी दौर में मानसून ने दस्तक दी, इसका फायदा रोजेदारों को हुआ। हालांकि रमजान शरीफ के शुरुआती दिनों में शिद्दत की गर्मी थी लेकिन वक़्त गुजरता गया और ईदुल फित्र के दिन धमाकेदार बारिश हुई। इस कड़ी में मजेदार बात यह है कि नमाज के बाद इस इलाके में घंटो बारिश थमी रही।

बहरहाल वाशीनाका के बाबा बावड़ी स्थित ईदगाह में शीरखुर्मा पार्टी व पुलिस- पब्लिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दरगाह ट्रस्ट के सदर व आम जनता द्वारा शॉल और मिठाई देकर नवाज़ा गया।

दरगाह ट्रस्ट के सदर सैय्यद महबूब ने मौजूदा आरसीएफ के सीनियर इंस्पेक्टर श्रीकांत देसाई को शॉल व स्वीट्स देकर नवाज़ा, वहीं ट्रस्ट के डॉ. शम्मी खान ने पी आई संजय मोरे को शॉल व स्वीट्स देकर सम्मानित किया।

इसके बाद एटीएस के दाईगुडे को दरगाह के खाविंद ने नवाज़ा। घंटों चले इस कार्यक्रम में करीब दो दर्जन पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर आरसीएफ पुलिस द्वारा शांति पूर्वक इदूल फित्र की नमाज को सपंन्न कराने की सराहना ट्रस्ट के सचिव सैय्यद खालिद नईम ने की।

 557 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *