एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में स्टाफ रिक्रिएशन क्लब कथारा में क्लब का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी उपस्थित थे।
सरकार द्वारा निर्धारित कोविड 19 गाइडलाइन के तहत 4 अप्रैल की संध्या स्टाफ रिक्रिएशन क्लब का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्ववर्ती वर्षो की भांति इस वर्ष राज्य व् बोकारो जिला में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए किसी प्रकार का रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सका। उक्त जानकारी देते हुए एसआरसी कथारा के अध्यक्ष सब्बीर अहमद अंसारी (Director SabbirAhmad Ansari) एवं महासचिव एच अधिकारी ने बताया कि इस बार आयोजित वार्षिक समारोह में खासतौर पर कोविड 19 गाइडलाइन सख्ती से पालन कराया गया है। समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी, उनकी धर्मपत्नी, इंटक नेता अंजानी त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, राजेश शर्मा, राहुल शर्मा, प्रदीप यादव, मो. कलीम, सोमेन नियोगी, एस बनर्जी, अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों एवं क्लब के तमाम सदस्यों एवं उनके परिजनों ने रात्री भोजन का भरपूर लुत्फ उठाया।
277 total views, 2 views today