प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी का सौंदर्यीकरण एवं विकसित करने पर जोर
प्रहरी संवाददाता/बगोदर(गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड (Bagodar block) के प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी खटैया- पत्थलडीहा विकास समिति के अध्यक्ष महेश मिश्रा (Director Mahesh Mishra) की अध्यक्षता में 4 अप्रैल को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में इस परिसर में स्थित अर्धनिर्मित शिव मंदिर का कार्य में और तेजी लाने, परिसर की सौंदर्यीकरण करने एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने पर चर्चा की गई।
आयोजित बैठक में इस पुनित कार्य के लिए स्थानीय एमपी एवं एमएलए से इस ओर ध्यान देने की मांग की गई। मंदिर निर्माण कार्य के लिए आम जनों से सहयोग की अपील की गई एवं ग्रामीण इलाकों में निर्धारित सहयोग राशि इकठ्ठा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी का सौंदर्यीकरण करने एवं विकसित करने के लिए 51 सदस्यीय एक ट्रस्ट का गठन करने का निर्णय लिया। इसके लिए फिलहाल 51 सदस्यीय ट्रस्ट का निर्माण करने की बात कही गई। बैठक में कहा गया कि ट्रस्ट के लिए अधिकारियों और सदस्यों का नाम भी प्रस्तावित है। जरूरत पड़ने पर ट्रस्ट में सदस्यों और अधिकारियों को जोड़ा और घटाया भी जा सकता है। बैठक में रामनवमी पूजा की तैयारी पर भी चर्चा की गयी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसके लिए सरकार के गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद पूजा कमेटी का गठन और पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में आगामी 11 अप्रैल को पुनः बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी विकास समिति के अध्यक्ष महेश मिश्रा ने कहा कि रामनवमी को लेकर सरकार का जो भी गाइडलाइन आएगा उसका पालन करते हुए पूजा मनाया जाएगा। कमेटी के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग के वालंटियर तैनात किया जाएगा एवं श्रद्धालुओं के लिए सैनिटाइजर एवं बगैर मास्क वाले को मास्क की व्यवस्था किया जाएगा। बैठक में फलाहारी बाबा श्रीश्री 1008 महा मंडलेश्वर प्रकाश गिरि, औंरा मुखिया महेश कुमार, सहदेव मिर्धा, दिनेश महतो, प्रकाश चंद्र चंदन, महेन्द्र राउत, महादेव साव, भूनेश्वर रजक, योगाचार्य रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
232 total views, 2 views today