एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। मधुपुर उप चुनाव को लेकर 3 अप्रैल को पोलिंग पार्टी फाॅरमेशन व सामान्य प्रेक्षक के प्रथम चरण का रेन्डेमाईजेशन सामान्य प्रेक्षक सत्य प्रकाश पटेल एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath Bhajantri) की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान पोलिंग पार्टी सेकंड फाॅरमेशन के दौरान कुल 487 मतदान केन्द्रों हेतु चार सदस्यों वाली कुल 532 पोलिंग पार्टी का गठन किया गया।
बैठक के दौरान माईक्रो ऑब्जर्वर के प्रथम चरण का रेन्डेमाईजेशन करते हुए कुल 60 लोगों का चयन किया गया। जिसके पश्चात सभी को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशलदीप खलखो, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी राॅय एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
219 total views, 1 views today