प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। चलंत लोक अदालत का विधिवत उद्धघाटन 3 अप्रैल को तेनुघाट (Tenu ghat) व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar Srivastava), कुटुंब न्यायालय आलोक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा एवं अधिवक्ता संघ तेनुघाट के उपाध्यक्ष महादेव राम के द्वारा चलंत लोक अदालत के बस को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
मौके पर जिला जज श्रीवास्तव ने कहा कि इस गाड़ी को दूरस्थ गांव में भेजा जा रहा है ताकि वहां के ग्रामीणों को न्याय मिल सके। सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभों की जानकारी ग्रामीण को नहीं होता है। ग्रामीण जनता सरकारी योजनाओं के लाभों से वंचित रह जाते हैं। इसलिए चलंत अदालत के माध्यम से सारी योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया जायेगा। इसे लेकर सभी प्रखंड में चलंत लोक अदालत बस जाकर इसकी जानकारी देगी ताकि लोग अपने मामलो का त्वरित निष्पादन करा सके और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। साथ ही यह भी सुविधा उपलब्ध है की छोटे मोटे आपराधिक मामलो का निष्पादन तुरंत हो।
उद्घाटन के अवसर पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजीव रंजन, जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र, मुंसिफ एसएन कुजूर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव विश्वनाथ उरांव, अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, वेंकट हरि विश्वनाथन, मो शब्बीर, रितेश कुमार जयसवाल, प्रेम कुमार सिन्हा, निरंजन महतो, कुंदन कुमार, पीएलवी कृष्णा रजक, न्यायालय के कर्मचारी गण सहित कई लोग मौजूद थे। इस संबंध में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र ने बताया कि 3 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलंत लोक अदालत लगेगा।
647 total views, 3 views today