एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा कोलियरी में एक अप्रैल को संयुक्त ट्रेड यूनियन की ओर से केंद्र सरकार द्वारा (Central government) 44 श्रम कानूनों को खतम कर चार कोड लागू किये जाने के विरोध में पीट मीटिंग किया गया। मौके पर केंद्र सरकार द्वारा लागू चार कोड की प्रतियां फाड़कर जलाया गया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।
संयुक्त ट्रेड मोर्चा की ओर से कथारा कोलियरी में केंद्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को खतम कर चार कोड लागू किये जाने के विरोध में प्रति जलाकर एवं फाड़कर विरोध प्रकट किया गया। इस अवसर पर यहां एक पीट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गणेश गोप ने किया। यहां उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए एक्टू नेता बालेश्वर गोप ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एक साजिश के तहत श्रम कानूनों को खतम कर चार कोड लागु किया जा रहा है। कोड के जरिये मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश का वे विरोध करते हैं। साथ हीं वे मांग करते हैं कि चार कोड को वापस लिया जाये एवं सरकार पब्लिक सेक्टर को बेचना बंद करे।
इंटक नेता मोहम्मद फारुक ने कहा कि सरकार द्वारा एक एक कर सभी पब्लिक सेक्टर को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। हम सभी एक स्वर में इसका पुरजोर विरोध करते हैं। ट्रेड यूनियन नेता देवेन्द्र यादव एवं मो. इस्लाम ने कहा कि देश में लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमत बढने से आम जनता महंगाई की मार से परेशान हाल है। इस अवसर पर यहां मोती केवट, मो.अनवर, रामेश्वर चौधरी, मो. मोसीन अंसारी, असफाक खान, दशरथ गोप, राजेन्द्र दुसाध, मो. महमूद अंसारी, रोबिन गोप, छोटन सामंतो, विश्वनाथ राज आदि दर्जनों मजदूर उपस्थित थे।
325 total views, 2 views today