संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। मैं कार्यकर्ताओं व आम जनों से अपना स्वागत करवाने के उद्देश्य से यहां नहीं आया हूँ। राजापाकर के भाईयों बहनों से संवाद करने आया हूं। उक्त बातें 31 मार्च को वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राजापाकर के बनघरा स्थित नंदकिशोर सिंह कुशवाहा (Nandkishor singh kushwaha) के आवासीय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कही।
उन्होंने कहा कि आज मुझे जो जिम्मेवारी मिली है उसमें राजापाकर के लोगों की अहम भूमिका है। मैं जिम्मेदारी का बखूबी पालन करने का प्रयास कर रहा हूँ। संगठन की मजबूती के लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूं। उन क्षेत्रों में जाकर पार्टी की पराजय का कारण जानने का प्रयत्न कर रहा हूं कि आखिर सरकार द्वारा किए गए लोकहित के इतने कार्यों के बावजूद हमें हार क्यों मिली। पराजय को चुनौती के रूप में लेकर इसे अवसर में बदलने का प्रयास कर रहा हूं। इसके पूर्व राजापाकर पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को जदयू समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। यहां आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने की। संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रविकांत राय ने किया। समारोह को पोल्ट्री उद्योग के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा जदयू नेता संतोष कुशवाहा सहित पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र कुशवाहा, मुन्ना सिंह, देवनाथ सिंह, देवेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार अंशु, सच्चिदानंद शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार चुनचुन, अवधेश राय, जय प्रकाश राय, नथुनी प्रसाद सिंह, शुभ नारायण राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद थे।
256 total views, 2 views today