नई दिल्ली : पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई का सिकंजा कसता जा रहा है। चारा घोटाला, जमीन विवाद के बाद अब होटल टेंडर के मामले में सीबीआई ने लालू यादव के 12 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से छापेमारी कर रही है। दिल्ली, पटना, रांची, पुरी, गुरुग्राम सहित 12 ठीकानों पर छापेमारी की जा रही है। लालू यादव पर साल 2006 में केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए होटल आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगा है। सीबीआई ने रेलवे के ठेकों से जुड़े मामले में लालू यादव,पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
क्या है मामला : 2006 के दौरान लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेलमंत्री थे और उन पर आरोप है कि तब उन्होंने रेलवे के होटल टेंडर निजी कंपनी को दिए थे। रेल मंत्री के तौर पर निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया था। सीबीआई ने आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक, एक व्यक्ति, एक निजी मार्केटिंग कंपनी के दो निदेशक और एक अन्य कंपनी के दो निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने बेनामी ट्रांजैक्शन ऐक्ट के तहत लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। होटल टेंडर मामले को लेकर सीबीआई की छापेमारी चल रह रही है। इस मामले में लालू यादव के बेटे, पत्नी और बेटी के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि पहले से ही लालू यादव और उनके परिवार पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं।
474 total views, 2 views today