सीसीएल वर्कशॉप में लगी भीषण आग से पुराना टायर जलकर खाक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के अमलो परियोजना वर्कशॉप में अचानक आग लगने के कारण वहां रखे कई पुराने टायर जलकर खाक हो गया। बगल में स्थित सीसीएल का डीजल की टंकी बाल बाल बच गया। राहत की बात यह कि आग वहां तक नहीं फैली। आग लगने का कारण झाड़ियों का होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गर्मी के कारण वर्कशॉप के समीप फैले झाड़ी में आग लग गयी। आग की लपटें धीरे-धीरे फैलकर पास में रखे पुराने टायरों में लग गयी। टायर में आग लगने से पूरे वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गया। आग की विकराल लपटों को देख आसपास मौजुद परियोजना के अधिकारी, कर्मचारी भयभीत गये। बताया जाता है कि वर्कशॉप में स्थित डीजल टंकी को लेकर कामगार चिंतित थे। वर्कशॉप के स्टोर में भी जला हुआ मोबिल सहित अन्य सामान रखा था। आग की लपटों को देख ऐसा लग रहा था मानो कोई बड़ी दुर्घटना हो जायेगी। समय रहते डीवीसी के बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा से दमकल बुलाया गया। दमकल ने आकर आग पर काबू पाया। अन्यथा किसी तरह के जान माल का नुकसान हो जाता। इस बावत क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल (MK Agrawal) ने कहा कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण झाड़ियों में आग लग गई थी। जिस कारण इस तरह की घटना हुई। उन्होंने कहा कि जहां भी परियोजना के संवेदनशील स्थानों के आसपास झाड़ी होगी उसे कटवा दिया जायेगा, ताकि पुनः इस तरह की घटना न हो।

 316 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *