फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बेरमो (Bermo) के विधायक कुमार जयमंगल (MLA Kumar Jay mangal) उर्फ अनुप सिंह ने जरीडीह प्रखंड में 28 मार्च को दो निर्माण कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया। पहला तांतरी दक्षिणी पंचायत स्थित डुमरीगड़ा शाही टुंगरी मेला स्थल में विधायक मद योजना से पुजा स्थल पर शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास। दुसरा बांधडीह दक्षिणी पंचायत में विधायक मद योजना से पेयजल कूप सहित सोलर युक्त पानी टंकी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सोलरयुक्त पानी टंकी निर्माण से सैकड़ों घर के लोगों को पानी की सुविधा होगी। जो जनहित में काफी बेहतर साबित होगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में बेरमो विधानसभा क्षेत्र में पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार के लिए वे कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने विकास कार्यो को सदैव गति देने का काम किया है। क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।
इससे पूर्व विधायक का लोगों ने पारम्परिक रूप में स्वागत किया। मौके पर जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, सुबोध कुमार मिश्रा, सनत कुमार मिश्रा, पंकज जयसवाल, विजय मल सिंह, विनोद कुमार महतो आदि कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।
279 total views, 2 views today