ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। अधिवक्ता संघ तेनुघाट (Tenu ghat) की ओर से अधिवक्ता भवन परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बेरमो अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं न्यायधीश ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोकारो प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar Srivastava), प्रधान फैमिली जज आलोक दुबे, तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजीव रंजन, जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, मुंसिफ एस एन कुजुर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत न्यायिक पदाधिकारियों ने अधिवक्ता संघ के सदस्यों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही अधिवक्ता अनिल कुमार प्रजापति ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ होली का गीत प्रस्तुत कर होली मिलन समारोह में समा बांधा। इस दौरान वरीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, सत्यनारायण डे, बी के डे, महादेव राम, अरुण कुमार सिन्हा, बीएन पोद्दार, डीएन तिवारी, सुशील सिंह सहित बेरमो अधिवक्ता संघ के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष कुमार आनंद मोहन सिन्हा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि होली मिलन समारोह प्रत्येक साल अधिवक्ता संघ की ओर से आयोजित की जाती है। ऐसे आयोजनों से अधिवक्ता एवं न्यायधीश की उपस्थिति आपसी प्रेम को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार सभी आपसी सौहार्द के साथ मनाए। सभी न्यायाधीश एवं न्यायिक पदाधिकारियों ने एक दूसरे को एवं अधिवक्ताओं को होली त्यौहार के लिए बधाई दी।
697 total views, 2 views today