वार्षिक ऋण योजना में लक्ष्य अनुरूप सभी बैंक करें प्रदर्शन-डीडीसी

उप विकास आयुक्त ने किया जिला समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bermo district) समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) जय किशोर प्रसाद (Jay Kishor Prasad) ने 25 मार्च को जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक की। मौके पर रिजर्व बैंक आफ इंडिया के एजीएम नवीन आदर्श, लीड बैंक प्रबंधक दिनेश्वर राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक व अन्य अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में डीडीसी प्रसाद ने क्रमवार वार्षिक ऋण योजना 31 मार्च 2020 एवं 30 दिसंबर 2020 तक की उपलब्धि की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ हीं लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन करने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद खराब प्रदर्शन करने वाले तीन बैंकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए कमेटी अनुशंसा करेगी।
कुछ बैंकों की प्रगति काफी कम होने के कारण उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने अगले तिमाही तक लक्ष्य प्राप्ति करने को कहा। बैंकों को लंबित आवेदन को गुणवत्ता के आधार पर निष्पादन करने का कहा। विभिन्न योजनाओं के तहत जिन ऋणों को स्वीकृत किया गया है मार्च 2021 तक लाभुकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराने को कहा।
डीडीसी ने वित्तीय समावेशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, एमएसएमई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना, पीएमईजीपी आदि के लिए बैंकों को सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने बैंकों से स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को क्रेडिट लिंक कराए जाने की प्रगति की समीक्षा की। इस पर बैंकों द्वारा लक्ष्य प्राप्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।
बैठक में एलडीएम दिनेश्वर राणा ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को कहा कि बोकारो आकांक्षी जिला है। डीपार्टमेंट आफ फाइनेंस सर्विसेज (डीएफएस) से दिए लक्ष्य को हर हाल में 31 अगस्त 2021 तक पूरा करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड फिलेमन बिलांग, आरसेटी निदेशक अन्तोष कुमार समेत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जेसएलपीएस प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 179 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *