पुलिस राज अधिनियम 2021 वापस ले नीतीश सरकार- सुरेन्द्र . तीनों कृषि कानून वापस होने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा- ब्रहमदेव
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। वाम दलो द्वारा 26 मार्च को आहुत भारत बंद को सफल बनाने को लिए भाकपा माले (Bhakpa Male) द्वारा 25 मार्च को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के विभिन्न इलाको में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
पुलिस राज अधिनियम 2021 वापस लेने, तीनों कृषि कानून वापस लेने, सरकारी संस्थानों का निजीकरण बंद करने, बिजली विधेयक 2021 वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर 26 मार्च को आहूत बिहार बंद की सफलता को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले ने संयुक्त रूप से ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में सधन जनसंपर्क अभियान चलाकर आमजनों से बड़ी भागीदारी दिलाकर 26 मार्च को 9:30 बजे से बाजार क्षेत्र के गांधी चौक से निकलने वाले बंदी जुलूस में भाग लेकर बंद को सफल बनाने की अपील की।
नेतृत्व भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, आइसा के जीतेंद्र सहनी, इनौस के आशिफ होदा, मो० एजाज, मनोज कुमार सिंह, बासुदेव राय, शंकर सिंह, संजय शर्मा, राजदेव प्रसाद सिंह, मो० गुलाब समेत अन्य कार्यकर्तागण कर रहे थे।
220 total views, 3 views today