संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में दयालपुर पंचायत और उसका टोला धामौली जिसे एक छोटे लेकिन बेहतर ग्राम के रूप में जाना जाता रहा है। जहां 21 से 23 मार्च तक आध्यात्मिक मनोरंजन का मनोरम कार्यक्रम अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया।
उक्त अष्टयाम यज्ञ के आयोजक स्थानीय रहिवासी सुरेश राय और ग्रामीण तथा अनुष्ठान में सहयोगी रहे ग्रामीण रामविलास सिंह (Ramvilas Singh), रामप्रवेश सिंह, उमेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह, पंकज कुमार, अजीत कुमार, मुन्ना, दीपक, सूरज, प्रिंस, आदित्य, यश समेत अन्य युवा शक्ति।
आयोजकों के अनुसार यज्ञ के आयोजन के दौरान उन्हें कई तरह के धार्मिक आध्यात्मिक आंनद की असीम अनुभूति हुई। साथ ही बताया कि 23 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। मालूम हो कि यज्ञ और उसके आनुष्ठान के दर्शनार्थियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था। हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण जुटे और सभी ने राम नाम के सौंदर्यपूर्ण संकीर्तन का आंनद उठाया। यज्ञ के भंडारे में आयोजकों द्वारा आमंत्रित दयालपुर गढ़ के ग्रामीण युवक मनमोहन कुमार, बब्लू सिंह, अखिलेश कुमार उर्फ साहब, प्रभात कुमार आदि ने बताया कि भंडारे में भी बेहतर इंतजाम किए गए थे। ताकि श्रद्धालुओं के बीच बेहिचक प्रसाद स्वरूप भोजन का वितरण हो सके। उत्तरप्रदेश से संकीर्तन के लिए आए कलाकार निर्मला यादव और छपरा के अनिरुद्ध आशिक ने यज्ञ की पूर्णाहुति से पहले रात्रि में विवाह कीर्तन प्रस्तुत किया। जिसे इलाके के दर्शकों ने खूब सराहा।
279 total views, 1 views today