फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जैनामोड़ में चला मास्क चेकिंग अभियान। तिलकामांझी चौक (Tilkamanjhi Chowk)) पर जरीडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन, प्रशिक्षु निलेश कुमार मुर्मू एवं जरीडीह थाना द्वारा 19 कोविड को देखते हुए 24 मार्च को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत चौक पर सभी आने जाने वाले महिला-पुरुष को मास्क चेकिंग करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर सड़क पर चलने और निकलने की हिदायत दी गई।
मास्क चेकिंग अभियान में शामिल बीडीओ सोरेन ने कहा कि एकबार फिर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कोरोना जैसी गंभीर हालत पर कारगर तरीके से काबू किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों की थोड़ी सी लापरवाही के कारण कई राज्यों में बिमारी लगातार बढ़ रही है। इस बिमारी से बचाव का एक ही उपाय है मास्क का उपयोग किया जाना। सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है। मास्क चेकिंग के मौके पर बीडीओ के साथ साथ जरीडीह थाना के रवि कुमार यादव, अवधेश कुमार, नीरज कुमार, कमलेश शर्मा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
542 total views, 2 views today