उपायुक्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये निर्देश
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। मधुपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर देवघर जिला (Deoghar district) निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deputy commissioner Manjunath Bhajantri) ने आर मित्रा उच्च विद्यालय में 24 मार्च से प्रारंभ प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन के अलावा प्रशिक्षण के दौरान मास्क की अनिवार्यता को पूर्ण रूप से करने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव कार्यो के सफल संचालन में प्रशिक्षण की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में सभी पूरे एकाग्रता के साथ अपना प्रशिक्षण पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि आज पहले फेज का प्रशिक्षण चार दिनों तक आर मित्रा उच्च विद्यालय में संचालित किया जायेगा। इसको लेकर दो पालियों में सभी पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को चुनाव संबधी छोटी से छोटी बातों की जानकारी दी जा रही है। उपायुक्त ने सभी को मतदान कार्यो के दौरान क्या-क्या समस्याएं आ सकती है एवं उन समस्याओं का समाधान से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा उप चुनाव के दौरान मॉक पोल 90 मिनट पहले अर्थात सुबह 05ः30 बजे किया जाना है। मतदान सुबह 7 बजे से किया जाना है। साथ ही मॉक पोल के उपरांत एवं रियल मतदान के पूर्व मॉक पोल को क्लियर करा लें। बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, भी.भी.पी.ए.टी. आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न कमरों में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को निदेशित किया कि मॉक पोल के उपरांत क्लियर करने के बाद ही रीयल मतदान सुनिश्चित करे। इसके अलावे उन्होंने प्रशिक्षकों को निदेशित किया कि प्रशिक्षण का कार्य बेहतर तरीके से संचालित करते हुए, विधानसभा चुनाव से संबंधित सारे प्रोटोकॉल की जानकारी सभी प्रशिक्षणार्थियों को सही तरीके से दे।
इस अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों को मधुपुर विधान सभा उपनिर्वाचन 2021 का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आर मित्रा+2 उच्च विद्यालय देवघर में 24 से 27 मार्च तक दो पालियों में संचालित की जा रही है। जिसके तहत प्रथम पाली 11 बजे पूर्वाहन् से 1 बजे अपराहन् तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराहन् से 4 बजे अपराहन् तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस दौरान उपरोक्त के अलावे संबंधित कोषांग के वरीय अधिकारी शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, नोडल अधिकारी नयनतारा केरकेट्टा, सहायक अधिकारी रणवीर कुमार सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
331 total views, 2 views today