प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारतीय मजदूर महासंघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ कथारा क्षेत्र के सदस्यों की एक बैठक बीते 23 मार्च को कथारा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय गायत्री कॉलोनी में आयोजित किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो संचालन क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल (Secretary Raj Kumar Mandal) ने की। बैठक में सर्वसम्मति से राजू रविदास को कथारा क्षेत्र का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष सह क्षेत्र प्रभारी आर. इगनेश, संगठन मंत्री शकील आलम, रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, विजयानंद प्रसाद, प्रकाश विश्वकर्मा, सुदामा कुमार, पी डी बर्मन, मिथलेश कुमार, चंद्रमा यादव, बुधन प्रजापति, रितलाल महतो, राजु रविदास, राजु स्वामी, एम एन सिंह, यदुनाथ गोप, देवनारायण यादव, आरपी यादव, बासुदेव मंडल, राजीव कुमार पांडेय, महेंद्र विश्वकर्मा सहित तमाम नवगठित सदस्य मौजूद थे
370 total views, 4 views today