विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां कॉलेज (Gomian college) में 23 मार्च को मुक्ती फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया।
मुक्ति फाउंडेशन ने 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी आनंत कुमार (Anant Kumar), बीडीओ कपिल कुमार, सीआरपीएफ 26 बटालियन इस्पेक्टर एसएन पांडेय, कॉलेज प्राचार्य दामोदर पांडेय उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना रक्त दान किया। ताकि किसी के काम आ सके। इस शिविर में कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया।
मुक्ति फाउंडेशन के संस्थापक महेश स्वर्णकार ने कहा कि यह संस्था शुरुआती दौर में है। आगे और बेहतर कार्य करने का काम करेंगे। इस संबंध में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि यह राष्ट्र की सेवा है और राष्ट्र भावना से प्रेरित है। कॉलेज के विद्यार्थियों एवं क्षेत्र के तमाम लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
312 total views, 2 views today