एस.पी.सक्सेना/बोकारो। शहादत दिवस के अवसर पर 23 मार्च को बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (Bokaro Blood Donars association) द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो में किया गया। शिविर निफा संस्था के संवेदना अभियान के तहत वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया।
शिविर की शुरुआत बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा, सचिव मनीष चरण पहाड़ी, कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी, कार्यकारी मंत्री जयप्रकाश सिंह एवं मनोज कुमार ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शिविर में कुल 123 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर के नेतृत्वकर्ता ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि यह शिविर निफा के द्वारा चलाए जा रहे संवेदना अभियान के तहत लगाया गया है जो कि पूरे देश भर में 15 सौ जगह में आज ही के दिन रक्तदान शिविर लगाकर 90000 से भी अधिक यूनिट ब्लड डोनेशन करा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की कोशिश है।
निशा के बोकारो इकाई के अध्यक्ष सैयद दानिश ने कहा की आज का शिविर सफल रहा। इस सफलता में सभी का सहयोग रहा। मुख्य रूप से ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा का सराहनीय सहयोग रहा। संस्था के सचिव मनीष चरण पहाड़ी ने कहा की आज के सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट दिया गया। जिसमें शहीदों के रिश्तेदार एवं कई सेलिब्रिटीज के हस्ताक्षर शामिल थे। शिविर में चास कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एस के शर्मा, डॉक्टर बीना शर्मा, डॉ आशीष कुमार, रितेश कुमार, अनंत श्रीवास्तव, मीना कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में निफा के सुलेमान शाह, सुभद्रा, विमला, श्रुति, दीपिका, शिवानी एवं रेड क्रॉस ब्लड बैंक के डॉक्टर यू मोहंती, गोपाल मुरारका एवं उनकी पूरी टीम की मुख्य भूमिका रही। ब्लड मैन सलूजा ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा तरीका है रक्तदान। गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी ने अंत में सभी गणमान्यों एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
496 total views, 2 views today