प्रहरी संवाददाता/बोकारो। रंगो का त्योहार होली एवं शब-ऐ-बरात को लेकर 23 मार्च को बीएस सिटी थाना (BS City Police Station) परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक नगर बोकारो कुलदीप कुमार ने किया।
आगामी त्योहार होली एवं शब-ऐ-बरात को लेकर शांति समिति के सदस्यों एवं थाना क्षेत्र के विभिन्न समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें दोनों त्योहार आपसी भाई चारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस द्वारा निम्नलिखित निर्देश जारी किये गए। जिनमें कहा गया कि दोनों त्योहार कोविड 19 के तहत सरकार द्वारा समय समय पर जारी किये गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मनाया जाये। त्योहार शांतिपूर्ण सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए डीजे साउंड पर प्रतिबंध रहेगा। त्योहार में सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार में सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, वैसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। स्पीड बाइकर्स पर भी निगरानी रखी जा रही है। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए त्योहार मनाया जायेगा शामिल है। इस अवसर पर
उपस्थित गणमान्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और अबीर लगाकर समस्त बोकारो वासियों को होली एवं शब-ऐ-बरात की हार्दिक शुभकामनायें दी गई। आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संतोष कुमार, चास के अन्चलाधिकारी दिलीप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हरेकृष्ण शरण, पु.अ.नि. मनीष कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
222 total views, 1 views today