संतोष कुमार/वैशाली 7 हाजीपुर)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में कृषि केंद्र हरिहरपुर में 22 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय जल दिवस (International Water Day) उल्लासपूर्ण और उपयोगी तरीके से मनाया गया। जल संरक्षण और संचयन पर भी गहन विमर्श किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्र पहुंची जिले के राजापाकड़ से वर्तमान विधायक डॉ प्रतिमा दास ने जल स्तर की गिरावट पर केंद्र प्रधान द्वारा जताई गई चिंता का पूरा समर्थन किया और कुछ सुझाव स्वरूप भी बातें कही।
केंद्र की वरीय वैज्ञानिक डॉ सुनीता कुशवाहा ने जल संरक्षण को लेकर कई महत्तवपूर्ण सुझाव दिए। महिला विधायक डॉ दास और केंद्र की महिला प्रधान डॉ कुशवाहा दोनों के अलावा अन्य ने भी मौजूद लोगों को कार्यक्रम के तथ्य के प्रति जागरूक किया। मौके पर सहायक वैज्ञानिक वर्षा कुमारी,स्टाफ ऋचा श्रीवास्तव, रवि, सविता, प्रीती पल्लवी, नवनीत, रमाकांत, दीपक, निरंजन, सोनू सहित अन्य ने भी काफी उत्साह के साथ अपनी अपनी भूमिका निभाई।
287 total views, 2 views today