गोमियां में नकली शराब का भंडाफोड़, संचालक फरार

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)।उत्पाद विभाग द्वारा गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में हजारी मोड़ में नकली शराब का भंडाफोड़ किया गया। मौके से फैक्ट्री संचालक फरार होने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार हजारी मोड़ के निकट लड्डू फैक्ट्री में 22 मार्च की देर रात बोकारो उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ कुमार (Inspector Sohrab Kumar) के नेतृत्व में पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से पुलिस ने रोहित प्रजापति एवं दीपक पासवान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। वहीं फैक्ट्री संचालक मौके फरार हो गया। इस संबंध में बोकारो उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हजारी मोड़ के निकट लड्डू बनाने वाली फैक्ट्री के समीप एक घर मे नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने वहां छापेमारी कर पांच कार्टूनों में भरे हुए 750 एमएल के अलग अलग ब्रांडों के 60 बोतल नकली शराब, आरएस, मैकड्वैल सहित विभिन्न ब्रांडों के 500 रैपर एवं 500 ढक्कन, 70 कार्टूनों में भरे हुए विभिन्न प्रकार के दारू के खाली बोतल, 5 लीटर कैरामेल, 35 लीटर का एक जार में भरा हुआ स्प्रिट एवं 20 लीटर के 10 जार में भरा हुआ पानी बरामद किया है।उन्होंने बताया कि सभी सामानों को जब्त कर बोकारो ले जाया गया। वहीं बताया गया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों पर उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाई की जायेगी।

 447 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *