एनडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों को दिया टिप्स
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। विभिन्न प्रकार की घटनाओं एवं आपदा की घटना घटित होने पर बेरमो (Bermo) अनुमंडल क्षेत्र के खेतको ग्राम के ग्रामीणों से सहयोग लिया जाता है। उन्हें इन कार्यों में और दक्षता प्रदान करने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तेनुघाट अतिथि गृह में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार (Anant Kumar) एवं आपदा पदाधिकारी शक्ति कुमार के द्वारा प्रारंभ किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 22 मार्च को किया गया, जो आगामी 26 मार्च तक जारी रहेगा। प्रशिक्षण 09 बटालियन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल द्वारा दिया गया।
एनडीआरएफ के टीम लीडर ने गोताखोरों को आपदा की स्थिति में खुद को बचाते हुए दूसरे को बचाने की बारिकियों को क्रमवार बताया। साथ ही आपदा के समय लोगों को प्राथमिक उपचार व संक्रामण से बचने की भी अहम जानकारी दी। एनडीआरएफ निरीक्षक ने आपदा की विभिन्न गतिविधियों को बताया। पानी में तैरने, दुर्घटना आदि में प्राथमिकता तय करने, साथ ही सांप जैसे जहरीले जानवरों से बचाव के तरीके भी बताए। उल्लेखनीय हो कि, बोकारो जिला के हद में ग्राम खेतको स्थित 13 गोताखोरों से जिला प्रशासन प्राकृतिक आपदा/दुर्घटना के समय राहत और बचाव कार्य में सहयोग लेती है।
प्रशिक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि बेरमो अनुमंडल के हद में गोताखोरों को रेस्क्यू टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे छोटी मोटी घटना के लिए तैयार हो सके। मौके पर जिला आपदा प्रवंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, एनडीआरएफ निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
236 total views, 2 views today