ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट डैम (Tenughat Pound) के समीप 22 मार्च को नमामि गंगे महोत्सव कार्यक्रम के तहत संध्या में गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसे लेकर पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया (Shailendra Kumar Chourasiya) की अध्यक्षता में सुबह बजे प्रभात फेरी निकाला गया।
प्रभात फेरी तेनुघाट पंचायत भवन से डैम तक गया। लौटने क्रम में बिरसा चौक के पास ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीडीओ चौरसिया ने कहा कि तेनुघाट में बने दामोदर नदी पर डैम एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का डैम है। हम सब के लिये यह धरोहर के रूप में प्राप्त हुआ है। इसे संजोकर एवं संवार कर रखना हम सब का कर्तब्य है। इसकी साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने आसपास गंदगी न फैलाने की अपील किया। उपस्थित सभी छात्र छात्रों, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ग्रमीणों को पानी बचाव को लेकर शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय गुप्ता सांसद प्रतिनिधि, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के पुत्र शशि शेखर, तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा, श्रीराम हेंब्रम, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डन सहित सैकड़ों रहिवासी शामिल थे।
247 total views, 1 views today