प्रथम सीएम ने धोरी जीएम को मिले अवार्ड की सराहना कर किया सम्मानित

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। झारखंड (Jharkhand) के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (First CM Babulal Marandi) ने बोकारो जिला (Bokaro district) के बेरमो कोयलांचल के हद में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटिड ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल को मिले अवार्ड की सराहना कर सम्मानित किया।
जीएम अग्रवाल द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए क्षेत्रीय व समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तथा पिछड़ा, शोषित, दलित वर्ग की समुचित विकास में अग्रणी भूमिका निभाये जाने पर उन्हें बीते 19 मार्च को दिल्ली में अम्बेडकर एक्सीलेंसी सर्विस नेशनल एवार्ड से नवाजे जाने पर 22 मार्च को झारखंड के पूर्व व प्रथम मुख्यमंत्री सह वर्तमान में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने उन्हें रांची स्थित आवास में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मरांडी ने महाप्रबंधक अग्रवाल के कार्यकलापों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी बुद्धिमता व क्षमता के बलबूते महाप्रबंधक ने कोयला क्षेत्र के विस्तार सहित सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के प्रति महती भूमिका निभाते हुए अन्य क्षेत्र के विकास का मार्ग भी प्रशस्त किया है।

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *