प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नावाडीह प्रखंड ऊपर घाट मुंगो रंगामाटी पंचायत के कोठी के नावाडीह कला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 20 मार्च को तेजस्विनी (Tejashvini) परियोजना के तहत सेनेटरी पैड बैंक का उद्धघाटन पंचायत की मुखिया पूनम कुमारी ने की। इस अवसर पर आसपास के क्षेत्र की दर्जनों महिला उपस्थित थी।
इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि स्वच्छता के प्रति महिलाओ व युवतियो को जागरूक होने की जरूरत है। माहवारी के दिनों में सेनेटरी पैड का उपयोग करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। तेजस्विनी परियोजना की सदस्या उत्प्रेरक गीता कुमारी ने सेनेटरी पैड के बारे में कई जानकारियां दी। मौके पर रविकांत सिन्हा, त्रिदेव कुमार, क्लस्टर को-ऑर्डीनेटर रामचन्द्र कुमार, पूर्व मुखिया झरीलाल महतो, थनुलाल महतो, ऋषि बाबू (अब्बू), तेजस्विनी परियोजना के अनीता कुमारी, प्रमिला कुमारी, ममता कुमारी, भाग्यश्री कुमारी, काजल कुमारी, किरण, प्रीति, रोशनी, राधा, सोनल कुमारी सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे।
333 total views, 1 views today