IND vs WI: विंडीज से भिड़ेंगे विराट बिग्रेड

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से करारी हार के बाद टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। टीम इंडिया लगभग सवा साल के बाद अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले के बगैर खेलने जा रही है। त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर दोनों टीम पर एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

एक ओर जहां भारत कोच कुंबले के बगैर जीतने की कोशिश करेगा, वहीं वेस्टइंडीज 2019 विश्व कप में प्रवेश हासिल करने के इरादे से उतरेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार के बाद कप्तान के सामने अपनी टीम में उस जोश और जुनून को वापस लाने की चुनौती है। यह सीरीज में उनके कंधों पर कई जिम्मेदारियां भी आएंगी। सबसे बड़ी जिम्मेदारी टीम को मुख्य कोच की गैरमौजूदगी में संभालने की होगी। बता दें कि कुंबले ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

वेस्टइंडीज टीम के साथ बल्लेबाजी कोच संजय बांगर हैं। वहीं वेस्टइंडीज के पास 2019 विश्व कप में सीधे प्रवेश के कम ही मौके बचे हैं। भारत के खिलाफ सीरीज संभवत: आखिरी मौका हो। इस साल सितंबर के अंत तक आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में मेजबान इंग्लैंड के साथ शीर्ष सात स्थान पर रहने वाली टीमें विश्व कप में सीधे प्रवेश करेंगी, जबकि बाकी टीमों को क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना होगा।

टीमें (संभावित)
भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशु, जॉनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल, केसरिक विलियम्स.

 304 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *