फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला Bokaro district) के जरीडीह प्रखंड (jaridih block) के हद में टांडबालीडीह पंचायत के सामने से पुरानी सड़क पर नाला निर्माण के लिए खोदे गये गडडे को महिनों बाद भी निर्माण कार्य नही पुरा किया गया। जिससे खासकर राहगीरों को खासे परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त सड़क मार्ग पर बड़े बड़े गडडे खोदे जाने के कारण रात के अंधेरे में कई राहगीर गिर कर घायल हो चुकें है। जिस कारण स्थानीय रहिवासियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। नाली निर्माण करा रहे पेटी ठीकेदार कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वह जल्द से जल्द काम को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन टांडबालीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया पवन रजवार की थोड़ी सी गलती के कारण ही काम में देरी हो रही है। पूरी नाली का स्टीमेट का अधूरा काम का योजना बनाकर ही शिलान्यास करवा दी। अधूरा नाली का निर्माण होने के बाद योजना को पुरा करने के अग्रेत्तर कार्यवाही के लिए जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन को अवगत कराया गया है। इस संबंध में बीडीओ सोरेन ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसके लिए साकारात्मक पहल किया जायेगा, साथ ही निर्माण स्थल के किनारे बचाव के लिए घेरे लगा कर खतरे को टाला जायेगा।
284 total views, 1 views today