विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। आठ माह से वकाये वेतन की मांग को लेकर गोमियां प्रखंड (Gomia block) के विद्युत मित्र ने काम बंद करने का ऐलान किया है।
तेनुघाट विद्युत डिवीजन के अधीन सार टेक्नोलॉजी एजेंसी (Sar Technology Agency) में कार्यरत कर्मचारियों ने अपने बकाए वेतन भुगतान की मांग को लेकर 19 मार्च से काम बंद करने का एलान कर दिया। इस संबंध में कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता सह जनसूचना पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि झारखंड राज्य विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत एजेंसी सार टेक्नोलॉजी तेनुघाट डिवीजन में कार्यरत सभी ऊर्जा मित्र, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर सहित सभी कर्मचारियों को विगत आठ महीने से वेतन भुगतान नही होने के कारण पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इस बावत संबंधित अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत भी कराया जा चुका है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई सकारात्मक पहल नही की गई है। मजबूर होकर सभी कर्मचारियों ने पूरे एकजुटता के साथ 19 मार्च से काम बंद करने का एलान किया है। पत्र में कहा है कि जबतक हमे बकाया वेतन नहीं मिल जाता है, तबतक हम सभी कर्मचारी काम को बंद रखेंगे। मौके पर दिलीप कुमार, चंदन कुमार, राजकुमार साव, अशोक कुमार, संजय कुमार महतो, आनन्द रजक, संतोष महतो, रमेश करमाली, गोपाल शर्मा, सलमान खुर्शीद, उदय सिंह, देव कुमार दिगार, रामचंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
627 total views, 2 views today