एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समावेशी शिक्षा अंतर्गत बोकारो जिले (Bokaro district) के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण देने हेतु 16 से 18 मार्च तक विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में जांच शिविर आयोजित किया गया। जांच शिविर का समापन 18 मार्च को गया।
राज्य परियोजना निदेशक रांची के निर्देश पर पिछले दिनों जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेणुका तिग्गा (Renuka Tigga) ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को शिविर आयोजित करने का पत्र जारी किया था। इसी क्रम में 16 मार्च को मध्य विद्यालय एसबीएस चास में आयोजित शिविर में चास, चंदनकियारी और जरीडीह प्रखंडों के कुल 88 दिव्यांग छात्र – छात्राओं का जांच किया गया। बेरमो प्रखंड में 17 मार्च को आयोजित शिविर में नावाडीह, चंद्रपुरा एवं बेरमो प्रखंड के कुल 39 दिव्यांग छात्र छात्राओं का जांच किया गया। वहीं 18 मार्च को पेटरवार प्रखंड में आयोजित शिविर में पेटरवार, गोमियां एवं कसमार प्रखंड के कुल 50 दिव्यांग छात्र – छात्राओं का जांच किया गया।
जांच शिविर का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो एवं एलिम्को भुवनेश्वर(उड़ीसा) के सहयोग से किया गया। जांच शिविर में एडिप एसएसए योजना के तहत एलिम्को भुवनेश्वर द्वारा दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता के आधार पर आवश्यक सहायक उपकरण देने हेतु परीक्षण किया गया। दूसरे चरण में दिव्यांग बच्चों को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।
वितरण शिविर में शामिल होने वाले दिव्यांग बच्चों को दो पासपोर्ट साइज का फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। जांच शिविर के आयोजन में सभी प्रखंड में कार्यरत रिसोर्स शिक्षक, तकनीशियन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आदि का अहम योगदान रहा।
384 total views, 1 views today