विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वागं कोलियरी का क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने दौरा किया। मौके पर जीएम ने परियोजना क्षेत्र के रहिवासियों को हो रहे पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार स्वागं कोलयरी के न्यू माइनस में करीब 5 दिनों से पानी की सप्लाई बाधित होने से रहिवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी आए दिन यहां पानी की समस्या लगी रहती है। जिस कारण महाप्रबंधक ने स्वयं 18 मार्च को यहां का दौरा किया और कहा कि कॉलोनी वासीयों एवं रहिवासियों को जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजात मिलेगी। सुचारू रूप से सभी को पानी मिलेगा।
इस संबंध में इंटक नेता अंजनी त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल है। ऐसे समय में पानी ना मिलना रहिवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। विभाग के अधिकारी चाहते तो दूसरे दिन ही समस्या का समाधान हो जाता और रहिवासीयो को पानी के लिए मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ता।
393 total views, 2 views today