तीस छात्रों, दस जीविका दीदियों में डीडीसी ने वितरित किया सीएम का पत्र
संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। बिहार में चल रहे सियासी शीत युद्ध के बीच अनोखे ढंग से पत्र संवाद सरकार ने पेश करने की कोशिश की है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की तरफ से एक संदेश पत्र राज्य के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अलावा जीविका दीदियों के नाम भेजा गया है, जिसका वितरण का निर्देश राज्य मुख्यालय की तरफ से जिला प्रशासन को भेजा गया है। निर्देश के तहत 18 मार्च को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर समाहरणालय स्थित सभागार में संदेश पत्र वितरित किया गया।
वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा ने संदेश पत्र वितरण कार्य की शुरुआत की। सभागार में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रशांत ने उपस्थित आगंतुकों के समक्ष उसे पढ़कर सुनाया। मालूम हो कि डीपीआरओ के संदेश पत्र पढ़कर सुनाने के बाद उन पत्रों की प्रतियां उपस्थित तीस अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दिया गया। साथ हीं दस जीविका दीदियों को भी मुख्यमंत्री का संदेश पत्र दिया गया।
ज्ञात हो कि उक्त संदेश पत्र प्रेषित कर राज्य के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार दिवस 2021 के अवसर को यादगार बनाने की कोशिश की है। जिसके तहत उन्होंने राज्य के छात्रों नौजवानों के अलावा जीविका दीदियों तक पहुंचाए जाने की बात कही है। मालूम हो कि राज्य में जब भी यह अवसर साल में आता है तो ऐसे किसी खास बात को सामने लाया जाता रहा है जो राज्य के नागरिकों के हित में होता है। हालांकि सीएम ने संदेश पत्र के जरिए क्या खास मेसेज देना चाहा है यह उक्त पत्र को पढ़कर पूरी तरह से समझा जा सकता है।
585 total views, 2 views today