विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत क्षेत्र सहित बाजारों में 18 मार्च को मास्क को लेकर प्रशासन ने सघन जागरूकता अभियान चलाया।
पूरे देश में एक बार फिर कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए मास्क अनिवार्य तौर में लगाने के लिए 18 मार्च की शाम गोमियां प्रखंड पदाधिकारी कपिल कुमार (Kapil Kumar) के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान की शुरुआत पलिहारी गुरूडीह पंचायत स्थित गोमियां मोड़ से की गई। क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को आगाह करते हुए बिना मास्क के सामान नहीं देने को कहा गया। इस दौरान आने जाने वाली छोटी बड़ी वाहन चालकों को भी मास्क का उपयोग करने को कहा गया। साथ हीं गोमिया मोड़ में शॉपिंग मॉल का निरीक्षण बीडीओ कपिल कुमार एवं गोमियां थाना प्रभारी ने किया। मॉल के मैनेजर को कोविड-19 से संबंधित निर्देश भी दिए। इस अभियान के संदर्भ में गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों के ऊपर करवाई की जाएगी। मौके पर पीएसआई महावीर पंडित, पुनीत उरांव, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद शर्मा, ए खान सहित पुलिस बल तैनात थे।
309 total views, 2 views today