ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड (Jharkhand) उच्च न्यायालय के निर्देश पर आगामी 10 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र (SDJM Sanjeet Kumar Chandra) की अध्यक्षता में तेनुघाट लोक अदालत भवन में 18 मार्च को बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, बैंक, एलईओ, इंश्योरेंस सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल रहेंगे।
उक्त बैठक में लोक अदालत की सफलता के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग, बैंक विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग सहित समझौता के आधार पर छोटे मोटे फौजदारी एवं सिविल मामले का निष्पादन किया जायेगा।
192 total views, 2 views today