विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित कोठी टांड स्थित राहु पूजा स्थल का विवाद आखिरकार थाना पहुंच गया। स्थानीय रहिवासी गीता देवी (Gita Devi) ही है पूजा स्थल की जमीन की दावेदारी। स्थानीय रहवासियों के अनुसार यहां सात पीढ़ी से पूजा होता रहा है।
जानकारी के अनुसार राहु पूजा स्थल को लेकर दो पक्षों में विवाद तब हुआ, जब उस जमीन पर कुम्हार टोला रहिवासी गीता देवी पति राजेंद्र स्वर्णकार साफ सफाई करवाने के लिए पहुंची। महिला को देखते ही ग्रामीण रहिवासी महिलाओं ने उक्त महिला को उस जमीन के बारे में बताया और कहा हमारे पूर्वज इस जमीन पर राहु बाबा एवं पीड़िया बाबा की पूजा 200 वर्षों से करते चले आ रहे हैं। कोठी टांडा में राहु बाबा की सार्वजनिक पूजा होती है। आगामी 27 अप्रैल को भी इसी जगह पर पूजा होगी। कुल 34 डिसमिल जमीन पर यह स्थल अवस्थित है।
दूसरी ओर गीता देवी ने इस जमीन पर अपनी दावेदारी करते हुए गोमियां थाने में मामला दर्ज कराते हुए ग्रामीण रहिवासियों के खिलाफ थाना में आवेदन दी है। इस संबंध में ग्रामीण महिला एवं पुरुषों का कहना है कि सात पीढ़ी से यहां पूजा होता रही है। पूजा के दौरान दूरदराज से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। रहिवासियों का आरोप है कि इस जमीन पर बिचौलियों की नजर पड़ गई और खाली जमीन पर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। चारदीवारी से घेरने का प्रयास किया जा रहा है।
802 total views, 2 views today